उत्तर प्रदेश :बस्ती में 04 और कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश ; बस्ती में 04 और कोरोना पॉजिटिव मिले, बस्ती में कुल संख्या बढ़कर हुई 13

April 12, 2020 • विवेक कुमार चौधरी • Kovid - 19


बस्ती । जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मृतक सहित अब 13 हो गई है, जिसमें से एक हसनैन अली की मृत्यु हो चुकी है बाकी बचे 12 आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट है। बताते चलें कि बस्ती जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 13 हो गई है। आज आई रिपोर्ट में से चार और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमे से 3 मृतक हसनैन के परिवार के है तथा एक अन्य बतायाा जा रहा है। इसकी पुष्टि स्वयं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की है।